Varanasi : पुलिस आयुक्त द्वारा शहर के व्यापारियों के साथ की गई गोष्ठी, सुरक्षा,अतिक्रमण व यातायात के संदर्भ में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश

Shekhar pandey
वाराणसी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट श्री मोहित अग्रवाल द्वारा यातायात सभागार में शनिवार को व्यापारियों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के प्रारम्भ में व्यापारियों को साइबर अपराधियों द्वारा साइबर फ्रॉड किये जाने के विभिन्न प्रचलित विधाओं के संदर्भ में शार्ट वीडियो फिल्म के माध्यम से जागरूक करते हुए, साइबर फ्रॉड से बचने व प्रभावित होने पर किये जाने वाले त्वरित कार्यावाही व हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी। पुलिस आयुक्त द्वारा गोष्ठी के दौरान सीसीटीवी कैमरों से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जाने व फुटपाथ व सड़क पर सामान, विज्ञापन होर्डिंग्स, गाड़ियों की अवैध पार्किंग कर अतिक्रमण न करने व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्रदान की गयी। उक्त गोष्ठी में व्यापारियों व विभिन्न व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय श्री एस० चनप्पा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध श्री राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त यातायात श्री अनिल यादव, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन श्री प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन श्रीमती नीतू, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।