राष्ट्रीय
Accident : तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से तीन युवकों की मौत

छत्तीसगढ़ । लैलूंगा थाना क्षेत्र में शनिवार की रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। परिणाम स्वरूप बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
मिली खबर के अनुसार तीनों युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गेरूपानी जा रहा थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। मरने वालों में विजय भोय, उम्र 20 वर्ष, पीता चूड़ामणि खैरबाहर, लक्ष्मण चौहान, उम्र 24 वर्ष, पिता लोहर साय चौहान, सुबरा, कुलेश्वर पैंकरा उम्र 18 वर्ष, संतोष पैंकरा सुबरा निवासी हैं।