उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi : सुरक्षा कर्मियों ने एयरपोर्ट पर यात्री के लगेज से बरामद किया अवैध तमंचा, मुकदमा दर्ज पूछताछ जारी

वाराणसी । एयरलाइंस और सुरक्षा कर्मियों ने एयर पोर्ट पर चेकिंग के दौरान एयर इंडिया के विमान से शारजाह जाने वाले यात्री के पास से तमंचा बरामद किया है । सुरक्षाकर्मियों ने पूछताछ के बाद यात्री को बाबतपुर पुलिस चौकी के हवाले कर दिया । बताया जाता है कि आजमगढ़ जिले के सगड़ी जीयनपुर निवासी मोहम्मद आजम को आई एक्स 133 एयर इंडिया की फ्लाइट से शाम को शारजाह जाना था। एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास और चेक इन बैग की जांच के दौरान मोहम्मद आजम के लगेज से अवैध असलहा बरामद होने पर उसे तुरंत टर्मिनल भवन में ही रोक दिया गया। सुरक्षा कर्मियों द्वारा काफी पूछताछ के बाद यात्री ने स्पष्ट जानकारी नहीं दी। पूछताछ के बाद एयरलाइंस और सीआईएसएफ ने उसे फूलपुर पुलिस को सौंपा। फूलपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button