गिरफ्तारी न होने पर सड़क पर उतरेगी कांग्रेसी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

पिंडरा। विगत दिनों पहले फूलपुर थाना क्षेत्र के बहवापुर जंगलपुर निवासी मनदीप सोनकर को ग्राम प्रधान राय साहब और उनके समर्थकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी जिस मनदीप सोनकर गंभीर रूप से घायल हो गए वही ट्रामा सेंटर में 15 दिनों में इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय बहावापुर जगलपुर के परिजनों से मिलने पहुंचे । आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कांग्रेसियों के साथ सोमवार को पीड़ित के घर पहुंचे वह पिता राजा सोनकर के घर पहुंच कर मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रदेश का पुलिस विभाग अपनी कार्यशाली को त्याग कर भाजपा की कार्यशाली पर चल रही है और उसी के इशारे पर काम कर रही है। जनता पुलिसिया कार्यकारिणी से तंग आ चुकी है। पीड़ित परिवार के नौजवान युवक की पीट कर हत्या कर दी जाती है वह गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन में पीड़ित परिवार पर मुकदमा दर्ज करती है। इस दौरान राजेश्वर सिंह पटेल कांग्रेस जिला अध्यक्ष, पंकज सोनकर प्रदेश सचिव, बड़ा गांव ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, श्री श्रीप्रकाश सिंह, राजीव कुमार उर्फ राजूराम, जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह,बृजेश कुमार जैसल, राजीव सिंह गौतम, राकेश सिंह रिशु , रोशन सिंह, संतोष सोनकर, रमेश विश्वकर्मा, मनीष पाठक, कमलेश मिश्रा, लालजी सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।