जेब में ही ब्लास्ट कर गया मोबाइल, युवक की अंगुलियां जख्मी

वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र से एक मोबाइल से जुड़ा मामला सामने आ रहा है। जहां जेब में मोबाइल रखने से एक युवक का मोबाइल ब्लास्ट कर गया। जिसके बाद उनके एक हाथ की उंगलियां बुरी तरह जख्मी हो गईं।
मिली खबर के अनुसार रामनगर के गोलाघाट क्षेत्र के रहने वाले राहुल गुप्ता के साथ शुक्रवार को एक बुरी घटना घट गई। जब उनकी जेब में रखा मोबाइल फट गया। जिसमें उनके हाथ की अंगुलियां बुरी तरह चोटिल हो गई। राहुल ने बताया कि उन्होंने अपना मोबाइल पैंट की जेब में रखा था। वह किसी के साथ बात कर रहे थे कि अचानक तेज आवाज के साथ मोबाइल फट गया। हाथ पैंट की जेब में रहने के कारण अंगुलियां बुरी तरह जख्मी हो गई। गौरतलब है कि इन दिनों चार्जिंग के दौरान या बात करते समय मोबाइल में विस्फोट होने की खबरें तो आती रहती हैं। लेकिन जेब में रखे रखे मोबाइल के फटने की बाबत कम ही सुना जाता है। राहुल गुप्ता के साथ हुई यह घटना से हर शख्स हैरान है।
.