Varanàsi News: जैतपुरा पुलिस टीम ने एक वारंटी को किया गिरफ़्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त, चेतगंज के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी श्री बृजेश कुमार मिश्रा की टीम द्वारा दिनांक 11.10.2024 को देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में माननीय अतिरिक्त न्यायालय वाराणसी द्वारा जारी NBW/82-83 सीआरपीसी मु0नं0 700/23 धारा 138NI ACT से सम्बन्धित (01 नफर वारण्टी अभियुक्त सुमित गुप्ता पुत्र प्रहलाद दास गुप्ता निवासी J24/2 ख्वाजापुरा बडीबाजार थाना जैतपुरा वाराणसी को उसके घर ख्वाजापुरा में दबिश देकर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमःथानाध्यक्ष श्री बृजेश कुमार मिश्रा थाना जैतपुरा,उ0नि0 श्री सौरभ सिंह का0 संदीप कुमार यादव, फैण्टम 24,का,उमेश कुमार, फैण्टम 24 शामिल रहे ।