Top Update : निर्माणाधीन मकान के सेंटरिंग पाइप के सहारे लटकती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

वाराणसी । कोतवाली थाना अंतर्गत रामघाट क्षेत स्थित रविवार को एक निर्माणाधीन मकान की सेंटरिंग पाइप के सहारे एक युवक की लटकती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । क्षेत्रीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर जांच किया। जिसमें युवक के पास से मोबाइल फोन मिला।इंस्पेक्टर कोतवाली राजीव सिंह ने बताया कि युवक के परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है। मृत युवक नवी मुम्बई का रहने वाला है।
परिजनों से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि युवक काशी घूमने के लिए आया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंडलीय अस्पताल की मोर्चरी में रखावा दिया है। पुलिस के मुताबिक मृत युवक की पहचान सेक्टर 22 नवी मुम्बई निवासी ओमल अनंत पांडेय 30 वर्ष पुत्र आनंद के रूप में हुई है।कोतवाली पुलिस के मुताबिक ओमल कुछ दिन पहले काशी घूमने आया था।
उसने सुबह रामघाट पर गंगा स्नान किया और घाट की सीढ़ियों से ऊपर आया। पास में मौजूद निर्माणाधीन मकान के बाहर लगी लोहे की पाइप के सहारे फांसी लगा ली। वहीं, दूसरी ओर क्षेत्र में चर्चा है कि ओमल मकान की छत तक कैसे पहुंचा और उसके मौत का कारण पुलिस स्पष्ट नहीं कर पाई है।