Varanàsi : दो दिवसीय नेशनल न्यूरोथेरेपी योद्धा सम्मान समारोह का भव्य समापन

शेखर पाण्डेय निष्पक्ष काशी न्यूज़
वाराणसी। दिनांक 13 जनवरी, दो दिवसीय नेशनल न्यूरोथेरेपी योद्धा सम्मान समारोह का शनिवार को मारवाड़ी युवक संघ में समापन संपन्न हुआ। दो दिवसीय सम्मान समारोह के समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा द्वारा नेचरोथेरेपी के डॉक्टर व महिला डॉक्टरो. को स्मृति चिन्ह प्रदान कर ‘न्यूरोथैरेपी योद्धा’ सम्मान से अलंकृत किया गया।
करकार्यक्रम के आयोजक मणिलाल विश्वकर्मा ने मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा को स्मृति चिन्ह एवं पुष्प बूके देकर सम्मान किया। इस अवसर पर एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि न्यूरोथेरेपी ही ऐसा ट्रीटमेंट है जिसमें बिना दवा के इलाज संभव है. कार्यक्रम मे देश ही नहीं विदेश से भी न्यूरोथेरेपिस्ट शामिल हुए हैं।
आयोजक मणिलाल विश्वकर्मा ने कहा कि रीढ़ की हडिडय़ों, घुटने व कमर के दर्द का न्यूरोथेरेपी के माध्यम से ट्रीटमेंट दिया जाता है, अब तक 50 से अधिक आटिज्म से ग्रसित बच्चे ठीक हो चुके है. कई बच्चे को ट्रीटमेंट देकर ठीक किया जा रहा है। कार्यक्रम में बंगलूरू, दिल्ली, लखनऊ, दुबई, चंडीगढ़, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों से न्यूरोथेरेपिस्ट पहुंचे. उनको न्यूरोथेरेपिस्ट योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। समापान में मुख्य रूप से एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, संजय लोहिया, मणि लाल विश्वकर्मा, छत्तार सिंह, सुधाकर आरोलकर, राकेश विश्वकर्मा, हरीश कन्नौजिया, सुकुमल शाह, कल्याण सिंह, प्रमोद शर्मा, सत्येन्द्र आर्य, शीतल एम मेहता, गीता, ऊषा विश्वकर्मा, नरेन्द्र कुमार, अभिषेक मिश्रा आदि मौजूद थे.