Chandauli : सकलडीहा पुलिस टीम ने मा0 न्यायालय के आदेश पर अपहरणकर्ता के चल सम्पत्ति को किया कुर्क

चंदौली 4 फरवरी । मा0 न्यायालय सिविल जज(जू0डी0) चन्दौली/FTC प्रथम जनपद चन्दौली के आदेश के अनुपालन में मु0अ0सं0-120/23 धारा 363/366 भादवि थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली से सम्बन्धित अभियुक्त शेख मुहम्मद अस्लम पुत्र अली बक्स निवासी ग्राम ओरवा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली के द्वारा मा0 न्यायालय के आदेश के बावजूद, जारी आदेशो की अवहेलना करते हुए लगातार फरार रहने के कारण मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध कुर्की वारण्ट जारी किया गया था। उक्त आदेश के अनुपालन में सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त उपरोक्त के घर जाकर मा0 न्यायालय के आदेश से अवगत कराते हुए दो व्यक्तियो को गवाह नियुक्त कर कुर्की की कार्यवाही नियमानुसार की गयी। कुर्की करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 धर्मदेव सिंह कोतवाली सकलडीहा का0 राहुल तिवारी कोतवाली शामिल रहे ।