UP News: सड़क हादसे में आठ लोगो की दर्दनाक मौत , 19 घायल , क्षत्रविक्षत्र शव देख कांप उठे रूह

उन्नाव । जमलदीपुर गांव के समीप हरदोई मार्ग पर सड़क हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई , जबकि बस पर 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतनी तेजी से हुआ कि बस यात्रियों को संभलने तक का मौका नहीं मिला ।
और बस की बॉडी फट जाने से एक यात्री की सिर के बल सड़क पर गिरने से मौत हुई जबकि दो यात्रियों के सिर ट्रक की रगड़ से कुचल गए। दो मृतकों का क्षतविक्षत आधा धड़ बस से लटके देख देखने वालो की रूह भी कांप उठे। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने आननफानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लगे रहे ।
हादसे की जानकारी मिलते ही सांसद साक्षी महाराज और बसपा नेता अशोक पांडेय पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया। दोनों नेताओं ने जिला अस्पताल में भर्ती घायलों का भी हालचाल लिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मौके पर सीओ ऋषीकांत शुक्ला, एसडीएम नवीन चंद्र, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने घटनास्थल की जांच की। इसके बाद सीएचसी और जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली।