
मुम्बई। फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश और सनी लीड रोल्स में हैं। ये भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने जा रही है। जहां रणबीर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं साई पल्लवी को सीता, यश को रावण और सनी देओल को हनुमान की भूमिका में लिया जा रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में, ‘रामायण’ को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, जिनमें से कुछ ने तो यहां तक कहा है कि फिल्म 2025 में ही फ्लोर पर जाएगी। हालांकि, अब, पता चला है कि ‘रामायण’ की शूटिंग 2 अप्रैल से मुंबई में होगी।’पिंकविला’ के एक सूत्र ने बताया कि, ‘नितेश तिवारी और उनकी टीम 2 अप्रैल से मुंबई में की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म सिटी में एक सेट बनाया गया है और यहीं से इस दिव्य फिल्म की यात्रा शुरू होती है। यह एक गुरुकुल का सेट-अप है, जिसे पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए एक हरे रंग की स्क्रीन के साथ जोड़ा गया है। पहला शेड्यूल बाल कलाकारों की भूमिका निभाने के साथ शुरू होता है। भगवान राम, लक्ष्मण और भरत के लिए बच्चे इसकी शूटिंग करेंगे।’सूत्र ने आगे बताया, ‘नितेश तिवारी भगवान राम के बचपन के हिस्सों की शूटिंग करेंगे, जहां गुरु वशिष्ठ भगवान राम और उनके भाइयों को जीवन की शिक्षा देते हैं। गुरु वशिष्ठ की भूमिका निभाने के लिए शिशिर शर्मा को चुना गया है, जबकि बाल कलाकारों के नाम अभी गुप्त रखे गए हैं। यह रामायण पर एक प्यारी प्रस्तुति है और निर्माता किताबों में लिखे गए हर हिस्से के साथ न्याय करने के लिए सोच चुके हैं।’रणबीर कपूर इस शेड्यूल का हिस्सा नहीं होंगे। सूत्र ने बताया, ‘शुरू के सीन्स की शूटिंग के बाद, रणबीर फिल्म के 3डी स्कैन के लिए अगले सप्ताह एलए रवाना होंगे। वह पिछले कुछ महीनों में कई बार एलए गए हैं और यह स्कैन का अंतिम दौर होगा, जिसका इस्तेमाल पोस्ट-प्रोडक्शन में किया जा सकता है।