Varanasi News: मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशन में क्रीड़ा स्थल में चल रहे विभागीय प्रतियोगिता में विद्युत टीआरडी ने 102 रन से मैच जीत लिया

वाराणसी । मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत श्रीवास्तव के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के क्रीड़ा स्थल में चल रहे अंतर -विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज 16 जनवरी,2024 को विद्युत टीआरडी और सिगनल विभाग के बीच मैच खेला गया। विद्युत टीआरडी ने 102 रन से मैच जीत लिया। शानदार इनिंग खेलने वाले विद्युत टीआरडी के भानु प्रताप को पूर्वोत्तर रेलवे के नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी श्री अमित कुमार के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए विद्युत टीआरडी की टीम ने दो विकेट पर 196 रन बनाएं। टीआरडी की तरफ से भानु प्रताप ने शानदार बैटिंग करते हुए 69 बॉल पर 14 चौके और 5 छक्के की मदद से 113 रन बनाएं, राजकुमार ने 30 बॉल पर 27 रन तथा वरुण और आनंद ने 15 -15 रन बनाए। सिग्नल की तरफ से रोशन और सोनू ने एक-एक विकेट लिया। 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिग्नल विभाग की पूरी टीम 17.3 ओवर में 94 रन पर आउट हो गई इस प्रकार विद्युत टीआरडी ने 102 रन से मैच जीत लिया। सिग्नल विभाग की तरफ से सलमान ने 37 बॉल पर चार चौकों की मदद से 38 रन तथा अभिषेक में 10 रन बनाए। विद्युत टीआरडी की तरफ से भानु, वरुण राय और अनिल मिश्रा ने दो-दो विकेट लिए। 113 रनों की शानदार इनिंग खेलने वाले विद्युत टीआरडी के भानु प्रताप को पूर्वोत्तर रेलवे के नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी श्री अमित कुमार के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस अंतर -विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में कल का मैच वाणिज्य और सिगनल विभाग के बीच खेला जाएगा ।