उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi : हनुमान जयंती पर काकेमल अखाड़ा, पशुपतेश्वर चौक में भव्य झांकी और हरियाली श्रृंगार

वाराणसी। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर शनिवार को काकेमल अखाड़ा, पशुपतेश्वर चौक में हनुमान जी का दिव्य जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हरियाली श्रृंगार और आकर्षक झांकी सजाई गई, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
सेवक प्रशान्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भोर में बाबा को गंगा जल से स्नान कराया गया। इसके उपरांत सिंदूर और चमेली के तेल से उन्हें चोला चढ़ाया गया। तुलसी, गुलाब, चमेली और डौना की मालाओं एवं फूलों से हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया।
बाबा को मिष्ठान, फल, फूल एवं विशेष प्रसाद अर्पित कर आरती उतारी गई। तत्पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। दिन भर भक्तों के लिए हनुमान जी के अद्भुत स्वरूप के दर्शन खुले रहे, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।