Varanasi : दशाश्वमेध पटरी संघ द्वारा पहलगाम के मृतक हिन्दूओं की आत्मा की शांति हेतु हनुमान चालीसा का पाठ

Shekhar pandey
वाराणसी। दिनांक 30 अप्रैल, दशाश्वमेध पटरी व्यवसायी संघ, शिवसेना एवं काशी विश्वनाथ दल के सयुंक्त तत्वावधान में पहलगाम में मृतक हिन्दूओं के आत्मा की शांति के लिए दशाश्वमेध स्थित काशी खंडोक्त श्री शांति हनुमान जी के मंदीर परिसर में 1008 हनुमान चालीसा पाठ कर श्रद्धांजलि दी गई तथा प्रधानमंत्री को बल प्रदान करने की हनुमान जी से प्रार्थना किया गया।
इस अवसर पर शिवसेना राज्य प्रमुख अजय चौबे कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए अब याचना नहीं रण होगा।
विश्वनाथ दल के अध्यक्ष जंत्रलेश्वर यादव ने कहा कि मोदी को बल प्रदान हो लिए हनुमान चालीसा पाठ किया गया है।
पटरी संघ अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा कि अब पाकिस्तान और आतंकियों को सबक देने में देर नही होना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय चौबे, जंत्रलेश्वर यादव, अनूप गुप्ता, पुजारी संतोष शुक्ला, मनोज कश्यप, शीला कश्यप, प्रमोद साहनी, रामबाबू गुप्ता, अमन यादव, यश यादव, दिव्यांशु शर्मा, आनंद हिरवानी सहित सैकड़ों व्यापारी, क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।