Varanasi : जिला जेल में जन्मी नवजात की मदद को आगे आई अनमोल सेवा समिति, परिसर में लगाए 21 पौधे

Shekhar pandey
वाराणसी। दिनांक 24 अप्रैल, विगत चार दिन पूर्व चौका घाट के जिला जेल में एक बंदी महिला को जन्मी बच्ची के बारे में जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा अनाथ एवं दिव्यांग के लिए कार्य करने वाली समाजिक संस्था अनमोल सेवा समिति को सुचना दी गई।
अनमोल सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार चक्रवाल ने बताया कि उनकी टीम बुधवार को बच्ची के लिए जरूरत की कुछ चीजों के साथ ही 21 पौधे भी जिला जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव और डिप्टी जेलर महिला के सहयोग से परिसर में लगाया गया तथा जेल प्रशासन को आश्वासत किया कि माँ एवं बच्ची की हर जरूरतों को संस्था द्वारा पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अरविंद कुमार चक्रवाल, डॉ सुनीता तिवारी, जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव, महिला डिप्टी जेलर सहित जेल प्रशासन के लोग उपस्थित रहें।