उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : विदेशी ऑनलाइन कंपनियों के बढ़ते प्रभाव से वैश्य व्यापारी समाज पर आर्थिक संकट: अवैध वसूली के विरोध में व्यापारी प्रदर्शन

वाराणसी। भामाशाह भारतीय जन पार्टी के अध्यक्ष सुजीत गुप्ता ने कहा कि देश में विदेशी ऑनलाइन कंपनियों के बढ़ते प्रभाव के कारण वैश्य व्यापारी समाज आज गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। इसका सबसे अधिक असर गाँवों, मोहल्लों, कस्बों और शहरों में अपने छोटे-बड़े व्यापार से जीवनयापन करने वाले व्यापारियों पर पड़ा है। एक ओर व्यापारी अपने रोज़गार को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो दूसरी ओर चोरी, हत्या, और लूट की बढ़ती घटनाओं के कारण वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इसके अलावा, फूड अधिकारियों द्वारा व्यापारियों से अवैध वसूली का मामला भी सामने आया है। बड़ागाँव क्षेत्र के फूड अधिकारी सम्राट श्रीवास्तव और उनके तीन सहयोगियों पर साधोगंज बाजार स्थित किराना व्यापारी मुन्ना केशरी से ₹5000 की अवैध वसूली का आरोप है। इससे पहले भी उसी व्यापारी से ₹15000 की अवैध वसूली की जा चुकी है। जब व्यापारियों ने इसका विरोध किया, तो उन्हें झूठे मुकदमों में फँसाने की धमकी दी गई। व्यापारियों ने जिलाधिकारी वाराणसी को ज्ञापन सौंपकर भ्रष्ट अधिकारी को बर्खास्त करने और उनके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से त्रिपुरारी गुप्ता, धीरज गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, काशीनाथ जायसवाल, एडवोकेट चन्दन मलेशिया, संजय मोदनवाल, विकास सेठ, सुभाष केशरी, नन्दलाल गुप्ता, राम प्रकाश साहू, अरुण कुमार गुप्ता, आनन्द प्रकाश गुप्ता (फौजी भैया), जयन्त गुप्ता, अनिल गुप्ता, मुन्ना केशरी और प्रकाश केशरी सहित भारी संख्या में व्यापारी शामिल रहे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button