आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह को पुनः राज्यसभा भेजने पर कार्यकर्ताओ ने खुसियां व्यक्त किया

वाराणसी । आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह को पार्टी द्वारा पुनः राज्यसभा भेजने पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रत्येक कार्यकर्ताओं द्वारा धन्यवाद केजरीवाल कार्यक्रम कर अपनी भावनाएं प्रकट की । कार्यकर्ताओं ने आज कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क में ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया तथा अंबेडकर पार्क से यू.पी. कॉलेज तक खुशी का जुलूस निकाला गया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ई. रमा शंकर सिंह पटेल ने कहा कि संजय सिंह को पुनः राज्यसभा जाने पर बेरोजगारी महंगाई और महिलाए पर अत्याचार लोकतंत्र सुरक्षा जैसे मुद्दों पर संसद के अंदर पूर्व की भांति आवाज उठाती रहेगी ।

पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा संजय सिंह पर बनाए गए भरोसे के लिए सभी कार्यकर्ता केजरीवाल को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं , जिला महासचिव प्रो. अखिलेश पांडे ने कहा कि मोदी सरकार जिस प्रकार ई.डी.का दुरुपयोग कर जिस तरह संजय सिंह की आवाज को दबाने की कोशिश की वह नाकामयाब हो गई उन्होंने कहा कि राज्यसभा में दोबारा निर्भीक और निडर संजय सिंह आवाज गरीब असहाय मजलूमों के लिए मजबूती से उठाती रहेगी इस अवसर पर निम्न लोगों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की इस कार्यक्रम में रमा शंकर सिंह पटेल जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी, अखिलेश पांडेय जिला महासचिव,श्रीकान्त चौबे, चंद्र प्रकाश गुप्ता, सारदा टंडन,घनश्याम पांडेय, रमेश कुमार पटेल आदि लोग मौजूद रहे ।