Varanasi News: सारनाथ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , फर्जी शादी कराकर ठगी करने वाले सरगना दंपति सहित छह को किया गिरफतार

वाराणसी । राजस्थान और हरियाणा के अविवाहिता युवको की फर्जी शादी कराकर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना दंपति सहित छह आरोपियों को सारनाथ पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है ।
आरोपियों की पहचान लेढ़ूपुर के रोहित जायसवाल, चंदौली के बलुआ थाना के मटेहरा गांव के निवासी जितेंद्र कुमार व उसकी पत्नी चंदा देवी, सोनभद्र के ओबरा के सुनील दास, मथुरा के गोवर्धन के पल्सो के मूल निवासी व जितेंद्र के यहां रहने वाले सूरज उर्फ तारा और राजस्थान के जयपुर के मौजमाबाद थाना के कापड़ियावास के भवरलाल शर्मा के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा और राजस्थान निवासी 30 अविवाहित युवकों की शादी करवा चुका है। इस संबंध में एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी के अनुसार बलुआ रोड, लेढ़ूपुर की एक महिला ने सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। महिला के अनुसार, 25 मार्च को उसकी 19 वर्षीय बेटी की रोहित ने पांच लोगों के साथ राजस्थान ले जाकर फर्जी शादी कराई थी। राजस्थान जाकर वहां की पुलिस की मदद से किसी तरह से बेटी को वापस लेकर आई।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सारनाथ थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह को निर्देश दिया गया था। सारनाथ थाना प्रभारी ने टीम के दरोगा अरविंद कुमार यादव, प्रदीप सिंह व महेश मिश्रा के साथ छह आरोपियों को चिह्नित और गिरफ्तार किया। एडीसीपी वरुणा जोन ने बताया कि सारनाथ थानाध्यक्ष और उनकी टीम को 15 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार जितेंद्र और चंदा देवी ने बताया कि राजस्थान और हरियाणा में अविवाहित युवक आसानी से मिल जाते हैं।
उनकी फर्जी शादी का ठेका मध्यस्थ लेते हैं। भवरलाल शर्मा राजस्थान से अविवाहित युवक लाता था। अपना पैसा वह लड़के से ही लेता था। गरीबी का हवाला देकर लड़के से शादी के लिए अलग-अलग मद में एक से सवा लाख रुपये लेता था। उसमें से फर्जी शादी के लिए तैयार होने वाली लड़की को 50 हजार दिया जाता था। 20 हजार रुपये वह खुद रखता था और शेष गिरोह के अन्य लोगों पर खर्च करता था।