Varanàsi : पूर्वोत्तर रेलवे मे संरक्षा विचारगोष्ठी, कार्यकर्ता सम्मान समारोह एवं पेंशन जनसंवाद का आयोजन

शेखर पाण्डेय निष्पक्ष काशी न्यूज़
वाराणसी। दिनाँक 18 जनवरी, पूर्वोत्तर रेलवे के प्रेक्षागृह, लहरतारा, वाराणसी में पूर्वोत्तर रेलवे में नवनिर्वाचित और मान्यता प्राप्त यूनियन एन0 ई0 रेलवे मेंस कांग्रेस के तत्वाधान में संरक्षित रेल परिचालन को लेकर संरक्षा विचारगोष्ठी, कार्यकर्ता सम्मान समारोह एवं पेंशन जनसंवाद का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों की संख्या में रेल कर्मचारी और सहयोगी संगठने व रेलवे के कई एसोसिएशन के पदाधिकारीगण शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एन0 ई0 रेलवे मेन्स काँग्रेस के केन्द्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे ट्रेड यूनियन मान्यता चुनाव में कर्मचारियों ने एन0 ई0 रेलवे मेन्स कॉग्रेस को जिस तरह अप्रत्याशित जीत हासिल कराकर मान्यता में एकल यूनियन के रूप में पद स्थापित किया है संगठन इनके द्वारा दिए गए मैनडेट के लिए आभार प्रकट करते हुए कर्मचारियों को धन्यवाद देती है। पांडेय ने कहा कि रेलवे में मैन पावर की कमी के कारण रेल कर्मियों को ओवर टाइम और बारह-बारह घंटे की अमानवीय ड्यूटी करने को बाध्य किया जा रहा है इससे रेलकर्मी मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है और आए दिन कर्मचारी रन ओवर और अन्य दुर्घटनाओ के शिकार हो जा रहे है।

अखिलेश पांडेय ने रेल प्रशासन से माँग किया की सभी रिक्त पदों पर बहाली कर मैन पावर की शार्टेज को दूर किया जाय, पदो का सरेंडर करना न किया जाय, सभी विभागों के रेलकर्मियों की 12 घण्टे की ड्यूटी रोस्टर को समाप्त किया जाय, जर्जर हो गए रेलवे आवास के बदले नए आवास बनाए जाय, ट्रैक अनुरक्षण में लगे सभी कर्मियों को जीवन रक्षक यंत्र प्रदान किया जाय तथा रेलवे बोर्ड से प्रदत सभी सुविधाओं को धरातल पर लागू किया जाय और पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल किया जाए।
विशिष्ठ अतिथि और एन0 ई0 रेलवे मेन्स कॉंग्रेस के महामंत्री अब्दुल शेख ने कहा कि आगामी माह में होने वाले पीएनएम में रेल कर्मियों की समस्याओं को महाप्रबंधक के समक्ष रख कर त्वरित रूप से समाधान कराया जाएगा। शेख ने संगठन के अप्रत्याशित जीत हेतु कर्मचारियों को बधाई देते हुए धन्यवाद दिया।विशिष्ठ अतिथि और एवं ई0 रेलवे मेन्स कांग्रेस के संरक्षक सुभाष दुबे ने कहा कि रेलवे कर अनावश्यक निजीकरण करके अनाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है जिस पर तत्काल रोक लगया जाय।
मुख्य अतिथि और नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु ने कहा कि नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) और एकीकृत पेंशन प्रणाली (पूपीएस) कर्मचारी हित में नहीं है, इस योजना से कर्मचारियों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है, बंधु ने रेल कर्मचारियों से आह्वान किया कि एक जुट होकर पुरानी पेंशन बहाल कराने की लड़ाई में एन0 ई0 रेलवे मेन्स काँग्रेस, एनएमओपीएस और सहयोगी संगठनों को सहयोग और समर्थन करें।
मुख्य वक्ता और इंडियन रेलवे इम्पलाईज फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री हरवार सर्वजीत सिंह ने कहा कि रेलवे ट्रेड यूनियन मान्यता चुनाव में कर्मचारियों ने आईआरएफ फेडरेशन से सम्बद्ध यूनियनों को रेलवे के कई जोनों और प्रोडक्शन यूनिट में जीत दिलाकर फेडरेशन की तीसरे फ्रंट के रूप में चुना है। सरदार सर्वजीत सिंह ने कहा कि रेलवे बोर्ड स्तर पर रेल कर्मियों की समस्याओं और माँगो की आईबारइएफ उठाती रहेगी।
विशिष्ठ अतिथि और एनएमएसआर के राष्ट्रीय सचिव कमल ऊसरी और आईआरएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पांडेय ने संयुक्त ब्यान देकर कहा कि आईआरइएफ फेडरेशन से सम्बद्ध सभी यूनियनें एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली की आंदोलन को पूरे देश में ले जायेंगे और पुरानी पेंशन को हर कीमत पर बहाल कराकर रहेंगे।
विशिष्ठ अतिथि और फ्रन्ट अगेंस्ट एन पी एस इन रेलवे के राष्ट्रीय महामंत्री राजेन्द्र पाल ने कहा कि एआईआरएफ और एनएफआईआर रेलवे फेडरेशन के मुखिया द्वारा सरकार की चाटुकारिता करते हुए यूपीएस जैसी कर्मचारी विरोधी स्कीम को स्वीकर कर लिया जाना अति निंदनीय है और कर्मचारियों के साथ विश्वासघात है, किसी भी कीमत पर सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करना होगा।
एन0 ई0 रेलवे मेन्स काँग्रेस के वाराणसी मंडल के मंडल मंत्री राकेश पाल और केंद्रीय कोषाध्यक्ष पांडेय ने संयुक्त रूप से ब्यान देकर कहा कि कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन स्कीम ही हो सकती है जिसे तत्काल लागू किया जाना सरकार की संवैधानिक जिम्मेवारी है।
मंच संचालन कर रहे एन0 ई0 रेलवे मेन्स काँग्रेस के वाराणसी मंडल के मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार और कोषाध्यक्ष राजीव पाठक द्वारा उपस्थित सभी यूनियन पदाधिकारियों और रेल कर्मियों को धन्यावाद ज्ञापन जारी किया गया और कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत यूनियन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं और माँगों से संबंधित ज्ञापन को मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी को सौंपा गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन पूर्वोत्तर रेलवे के महामंत्री विनय शर्मा व केंद्रीय अध्यक्ष जे एन शाह, ऑल इन्डिया पॉइंट्स मैन एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री मनोज गोस्वामी, डीएलडब्ल्यू रेल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप यादव, संगठन मंत्री सुशील सिंह, एन0 ई0 रेलवे मेन्स कॉंग्रेस के केन्द्रीय उपाध्यक्ष गोपी नाथ उपाध्याय, अवधेश कुमार साहनी (योगी 2), वाराणसी मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश भारती, इज्जत नगर मंडल के मंडल मंत्री रजनीश तिवारी, लखनऊ मंडल के मंडल मंत्री बलबीर सिंह सच्चान, गोरखपुर कारखाना के मंडल मंत्री प्रदीप श्रीवास्तव, युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री विजय नाथ ठाकुर, महिला मोर्चा के वाराणसी मंडल मंत्री श्रीमती आशा शर्मा और अन्य कई कर्मचारी नेताओं द्वारा कर्मचारियों को संबोधित किया गया।