उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिस के साथ गाली गलौज मारपीट व वर्दी फाड़ने वाले युवक-युवती हुए गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा धारा 332, 353, 323, 427, 504, 506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त कुशाग्र मुक्ति पुत्र मुक्तिनारायण ओझा निवासी म०न० एस0ए0-18/48 सारंग तालाब, मौजा हाल कुन्ती बिहार कालोनी, थाना जैतपुरा उम्र करीब 24 वर्ष व अभियुक्ता को सिगरा चौराहा से समय करीब 10.45AM बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में हे0का0 चन्द्रजीत यादव द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 01.02.2024 समय करीब 17.30 बजे वह सिगरा चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी पर कार्यरत थे कि सोनिया की तरफ से एक मोटर साईकिल KTM जिसका नं0 UP 65 ES 1088 से एक व्यक्ति जो बिना हेलमेट लगाए आ रहा था, जिसके पीछे एक महिला भी बैठी हुई थी उक्त मोटर साईकिल चालक का जब हे0का0 द्वारा बिना हेलमेट का फोटो खीचा तो नाराज होकर अपनी मोटर साईकिल रोककर हे0का0 के साथ गाली गलौज करने लगा जब हे0का0 ने मना किया तो वह और उग्र होते हुए हे0का0 को मारने पीटने लगा उसके मारने पीटने से हे0का0 को चोटें आयी है तथा वर्दी भी फाड़ दिया मौके पर काफी यातायात का भीड़ हो गया और यातायात भी बाधित हो गया उसका यह कार्य सरकारी कार्य में बाधा किया गया है उक्त घटना के सन्दर्भ में चौराहे पर तैनात TC रमेश कुमार द्वारा टैंगो को मौके पर थाने की फैन्टम भेजने की सूचना दी गयी उपर्युक्त घटना के संदर्भ में मौके पर लोगों द्वारा वीडियो भी बनायी गयी है वीडियो में तथा मौके पर मुझे जान से मारने की धमकी भी दिए है। साथ में जो एक महिला थी वह भी गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रही थी। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पलिस टीम राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा उ0नि0 विवेक कुमार त्रिपाठी,
म० उ0नि0 नेहा,कां० पंकज कुमार यादव,कां ,सुमित साहू
म०कां० छाया सिंह,म०कां० हिमानी शामिल रहे ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button