शिव साधना: भारत की सांस्कृतिक विरासत को समर्पित आध्यात्मिक व पर्यटन कम्पनी की शुरुआत”

Shekhar pandey
वाराणसी। सनातनी संस्था शिव साधना एक आध्यात्मिक एवं पर्यटन आधारित कम्पनी है जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक आध्यात्मिक व प्राकृतिक विरासत को पुर्नजीवित करने और साझा करने के लिए समर्पित है। आध्यात्मिक साधकों, पर्यटकों और स्वास्थ्य के प्रति उत्साहित लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से स्थापित, शिव साधना परंपराओं, आस्था और संधारणीय जीवन में गहराई से निहित सेवाओं और उत्पादों की एक श्रृंखला प्रदान करती हैं। कम्पनी को विगत 6 अपैल को आयुष राज्यमंत्री डॉ दया शंकर मिश्रा द्वारा लॉन्च की गई। उक्त जानकारी कम्पनी के सह संस्थापक एवं वरिष्ठ प्रबंधक निदेशक अमित केशरी ने दी। उन्होंने कम्पनी के सेवाओं के बारे में बताया कि हमने एक आध्यात्मिक किट तैयार किया है जिसमें महाकुम्भ त्रिवेणी जल, महाकुम्भ मिट्टी, काशी विश्वनाथ का भस्म, काशी कोतवाल बाबा कालभैरव का रक्षा सूत्र आदि को कम दामो पर लोगों को प्रदान कर रहे। टूर और ट्रैवल पैकेज में कम्पनी वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, गोवा, गोकर्ण (कर्नाटक) दक्षिण भारत जैसे प्रमुख स्थलों के लिए आध्यात्मिक यात्राएं आयोजित करते हैं। वही मात्र 3,999 रुपये में हमारा वाराणसी पैकेज शुरू है जिसमें गंगा आरती, बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन के अलावा अन्य दर्शनीय स्थलों की यात्रा के साथ तीन दिन व दो रात्रि आरामदायक ठहरने के आवास, गेस्ट हाउस, छत वाले रेस्तरां एवं घर के स्वादिष्ट भोजन शामिल हैं। कम्पनी के सीईओ पंकज शेट्टी ने कहा कि जल्द ही हमारा रिट्रीट सेंटर वाराणसी और कर्नाटक में स्थापित होने वाला है जहाँ योग, ध्यान, आयुर्वेद और जीवन जीने के प्राकृतिक तरीके पर ध्यान केंद्रित करेंगा। हम भारत के दूरदराज क्षेत्रों के घरेलू उद्योग जैसे मिट्टी, लकड़ी आदि उत्पाद निर्माताओं को अपनी वेवसाईट shivasadhana.in से जोडकर उनके आजीविका के साथ ही भारत के विविध शिल्प कौशल संरक्षित कर सशक्त बनाने का लक्ष्य से कार्य कर रहे हैं। आगे अमेरिकी सुपर मार्केट आदि देशों में उत्पाद विक्री के जरिये कम्पनी की विस्तार की योजना है, वर्तमान में कम्पनी सभी सुविधाएं आनलाइन प्रदान कर रहीं हैं।