Chandauli : अलीनगर पुलिस टिम ने 25,000/- रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चंदौली, निष्पक्ष काशी । अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया व पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी वैभव कृष्ण के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन व राजीव सिसौदिया क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मु.अ.सं. 180/2025 धारा 3(1) उ.प्र.गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धित 25,000/- रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त अब्दुल मुख्तार पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम कसाई महाल थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को पंचफेङवा अन्डरपास के पास से रविवार 15.जून को समय करीब 09.50 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम अलीनगर थाना प्रभारी
निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा
उ0नि0 विरेन्द्र यादव का0 चन्दन कुमार शामिल रहे ।