उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : मारवाड़ी युवा मंच काशी की 13वीं कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से संपन्न

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी। दिनांक 15 जून, सिद्धगिरीबाग स्थित होटल हरि विलास इंक्लेव में राष्ट्रव्यापी समाजसेवी संगठन अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की शाखा मारवाड़ी युवा मंच काशी का 13वां 2025-26 कार्यसमिति का दायित्व ग्रहण समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम हनुमान जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण, हनुमान चालीसा पाठ के तत्पश्चात मुख्यअतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जाजोदिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रीति बाजोरिया, अमित तोदी, शरद जालान, समाजसेवी सुरेश तुलस्यान, इशांक शाह, पंकज टेकडीवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रीति बाजोरिया ने वर्तमान अध्यक्ष अमित तोदी, सीए शरद जालान सचिव, श्याम हिम्मत सिंह कोषाध्यक्ष तथा श्रवण पोद्दार, पंकज नेवटिया, नयन अग्रवाल, अमन देवड़ा, शिखर बागला एवं आशीष कसेरा ने कार्यकारिणी सदस्य के पदों की शपथ ली। शाखा सलाहकार के रूप में पुनीत अग्रवाल, पंकज टेकरीवाल, हितेश मुरारका एवं सी ए राज अग्रवाल संगठन को अपनी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष इशांक शाह ने नए अध्यक्ष को पिन पहनाई, आयोजन में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जाजोदिया प्रातीय उपाध्यक्ष प्रीति बाजोरिया व प्रमुख समाजसेवी सुरेश तुलस्यान ने संयुक्त रूप से बताया कि संस्था द्वारा सेवा कार्य मारवाड़ी सभ्यता संस्कृति को बढ़ावा देते हुए किए गए कार्यों की सराहना की एवं नौजवान को जोड़ते हुए आगे समाज में अग्रिम भूमिका निभाने के लिए सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज की युवा वर्ग राष्ट् हित में वह उद्योग क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और समाज की सहायता कर रहे हैं।
अध्यक्ष अमित तोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक हाथ और जुड़े एक साथी और जुड़े।
सीए शरद जालान ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी सदस्यों को साथ लेकर युवाओं को आत्मनिर्भर के साथ रक्तदान शिविर पर्यावरण संरक्षण जन जन जागरण का आयोजन किया जाएगा।
शाखा सदस्यों ने एकजुट होकर युवा शक्ति का प्रदर्शन किया एवं अपनी भविष्य की योजनाओं से सदन को अवगत कराया।
कार्यक्रम में सदस्यों ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं ईश्वर से प्रार्थना संदेश भी लिखा।
कार्यक्रम का संयोजन शुभम जीवराजका ने एवं संचालन शशांक तोदी, संयोजन में निधि जसरापुरिया, पूजा डेरोलिया, विजय खेमका, राजेश पोद्दार, शरद जारहा सचिव का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button