Varanasi : अज्ञात वाहन के चपेट में आने से इकलौते बेटे की मौत, घर में मचा कोहराम

Shekhar pandey
वाराणसी , निष्पक्ष काशी । शिवपुर थाना अंतर्गत तरना भेल के समीप बीती रात सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से धीरज पांडेय नामक एक 27 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गईं। मृतक युवक जौनपुर जिले का निवासी बताया गया है जो बीते 24 मई शनिवार को दोपहर लगभग 12 बजे अपने घर से बस द्वारा वाराणसी पहुंचने के बाद कैंट से लंका स्थित एक सेंटर पर परीक्षा देने गया था ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक पांच बहन में इकलौता भाई था। उसके पिता जयप्रकाश खेती करते हैं। मृतक के माता का नाम गीता देवी है। इस दर्दनाक घटना के बाद घर कोहराम की स्थिति बनी हुई है। मामले में थाना स्थानीय के अनुसार अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा कायम कर पुलिस वाहन व चालक की तलाश कर रही है।