Varanàsi News : 26वें बाल सखा परिषद के स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

वाराणसी। काशी में 26वें बाल सखा परिषद का स्थापना दिवस श्री सत्यनारायण मंदिर, बाँसफाटक में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री सत्यनारायण की आरती से हुई। इस अवसर पर बाल सखा के संस्थापक वासुदेव अग्रवाल ने मुख्य अतिथि पंकज अग्रवाल (प्रबंधक, श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय) और विशिष्ट अतिथि ए.सी.पी. प्रज्ञा पाठक का माल्यार्पण और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। इसके साथ ही श्री केशव जालान (चीफ वार्डन, नागरिक सुरक्षा) का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार त्रिपाठी ने किया, जबकि बाल सखा के सचिव निधि देव अग्रवाल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। अनिल रस्तोगी, अध्यक्ष, ने सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री पंकज अग्रवाल ने बाल सखा के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी, जबकि ए.सी.पी. प्रज्ञा पाठक ने विजेता बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
प्रतियोगिता परिणाम:
- अंतरविद्यालयी फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता:
- प्रथम: देवांश सेठ
- द्वितीय: शिवोम जायसवाल
- तृतीय: कृति महरोत्रा
- अंतरविद्यालयी गायन प्रतियोगिता:
- प्रथम: अरिन दास
- द्वितीय: अर्पिता दूबे
- तृतीय: आरोही वर्मा
- खुशी सेठ

सभी विजेताओं को “बाल रत्न” प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें शालिनी गोस्वामी, रितु सेठ, पिंकी तिवारी, रिषी देव अग्रवाल, हेमदेव अग्रवाल, हर्षवर्धन तुलस्यान, शालिनी कन्नौजिया, रवि कौशिक, अमित अग्रवाल, अर्जुन अग्रवाल, हेमन्त खेतान, आशीष केडिया, विशाल लिल्हा, सुनील धानुका, पवन कुमार अग्रवाल, महेश चौधरी आदि शामिल थे।