Varanasi News: लोकसभा चुनाव को लेकर काशी में सभी नेता आयोजित जनसभा में लिया हिस्सा

वाराणसी । लोकसभा चुनाव को लेकर काशी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लिया । इसके पहले मोहन यादव सीर गोवर्धन स्थित रविदास जी के मंदिर में मत्था टेका। वहा सीएम मोहन यादव का सीर गोवर्धन के लोगो ने नगाडा बजाकर स्वागत किया । नगवा स्थित बीएचयू के प्रो. कौशल किशोर मिश्रा और भारती मिश्रा के घर आवास पर नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में शामिल मोहन यादव ने काशी की साहित्यकार, शिल्पकार, लेखक से जुड़ी महिलाओं से रूबरू हुए।
सीएम का स्वागत महिलाओं ने पुष्पगुच्छ देकर दिया। सीएम ने नारी को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताया और प्रधानमंत्री को काशी में भारी मतों से विजयी बनाने के लिए आवाहन भी किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा देश में तीसरी बार मोदी जी की सरकार में बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। इसी क्रम में यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अपने बेटी संग विश्वनाथ मंदिर और माता अन्नपूर्णा दरबार पहुंचीं।
उन्होंने विधि-विधान से बाबा व माता का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। वही अन्नपूर्णा मंदिर के अर्चक ने माता का पूजन करवाया। माता की आरती उतारी फिर मंदिर महंत शंकरपुरी से मुलाकात की।महंत जी ने मंदिर द्वारा किये जा रहे समाजिक कार्यों के बारे मे बताया। जाते समय माता की चुनरी व स्मृति चिह्न राज्यपाल को भेंट किया गया ।