उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी को देखते हुए नादान परिंदे साहित्य मंच द्वारा छांछ का वितरण

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी , निष्पक्ष काशी । लंका रवींद्रपुरी तिराहे मार्ग पर इस चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में राहगीरों, स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों और मजदूर वर्ग , रिक्शा ट्राली चलाने वाले लोगों के लिए जैसे लगातार सफर में रहने वाले राहगीरों लोगों के लिए वरिष्ठ समाजसेवी व नादान परिंदे साहित्य मंच के संस्थापक / अध्यक्ष डॉ सुबाष चन्द्र के नेतृत्व में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतल आयुर्वेदिक छांछ का वितरण किया गया । इस मौके पर समाजसेवी डॉ सुबाष चन्द्र ने बताया कि गर्मियों में छाछ पीने के अनेक फायदे हैं।

आयुर्वेद के अनुसार, छाछ शरीर को ठंडा रखती है, पाचन क्रिया को बेहतर करती है, और शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी को दूर करती है। छाछ में प्रोबायोटिक्स होते हैं जो आंत के स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं, और यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। इसी उद्देश्य से बुधवार को यहां पर आम जन के लिए छांछ वितरण किया गया । उक्त मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी कपिल सेलट जी , समाजसेवी बबिता चौरसिया, संस्था की कोषाध्यक्ष झरना मुखर्जी, समाजसेवी प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश जी, वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सिंह विकास , विजय चौरसिया , मुकेश पांडेय , सुंदरम , सुभम मुखर्जी , अजय यादव , बृजेश यादव , और संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button