GRP : वाराणसी जीआरपी ने लाखों रुपये की अवैध शराब का किया विनिष्टिकरण

Shekhar pandey
वाराणसी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी., पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा, और रेलवे क्षेत्राधिकारी वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के निर्देश पर जीआरपी वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे माल निस्तारण अभियान के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की गई।
थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी पर पंजीकृत कुल 60 आबकारी अधिनियम से संबंधित मुकदमों में बरामद लगभग 6.50 लीटर अवैध शराब (अनुमानित कीमत लाखों रुपये) का विनिष्टिकरण किया गया। यह कार्रवाई अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (उत्तर रेलवे) वाराणसी के आदेश दिनांक 15.05.2025 के अनुपालन में की गई।
सभी अवैध शराब को जीआरपी थाने में खुले मैदान में रखकर रोड रोलर से नष्ट किया गया, तत्पश्चात एक गड्ढे में डालकर मिट्टी से ढंककर पूर्ण रूप से नष्ट किया गया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई गई।
उपस्थित अधिकारीगण:
- कुँवर प्रभात सिंह, क्षेत्राधिकारी रेलवे, वाराणसी
- विजयेता सिंह, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, वाराणसी
- अमित कुमार श्रीवास्तव, आबकारी निरीक्षक, सेक्टर-4, वाराणसी
- मंजन सिंह, रीडर, एसीजेएम (एनआर)
- हेमंत सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना जीआरपी कैण्ट, वाराणसी
- हे.मु. अनिरुद्ध कुमार साहनी, हे.कां. अवनी कुमार सिंह, हे.कां. सत्य प्रकाश (थाना जीआरपी कैण्ट, वाराणसी)
रेलवे पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई अवैध कारोबार पर सख्त संदेश देती है और आगामी समय में इस प्रकार की कार्यवाहियों को और प्रभावी ढंग से चलाने का संकेत देती है।