उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र की सड़कों की बदहाली पर सांसद वीरेंद्र सिंह का संज्ञान, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी। चंदौली लोकसभा से सांसद वीरेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर वाराणसी जनपद की उपेक्षित सड़कों की समस्या को तत्काल संज्ञान में लेने का आग्रह किया है। यह क्षेत्र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। पत्र में सांसद वीरेंद्र सिंह ने उल्लेख किया है कि विगत 5 वर्षों से वाराणसी जनपद के हर महीने सड़कों का निर्माण होता है और 15 दिन भी सडके नहीं चलती है और जगह-जगह से बैठ जाती है, कार्यदाई संस्थाओ पर थोड़ा पेनल्टी लगाकर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है और उसके बाद रिपेयरिंग के नाम पर फिर से बड़े धन्यवाद का घपला किया जाता है।

उस विभाग से जुड़े किसी भी प्रशासनिक अधिकारी या कर्मचारी की जवाबदेही तय नहीं की जाती है, ना ही किसी तरह की अनुशासनात्मक कार्यवाही ही की जाती है। इससे अधिकारीयों और कर्मचारियों के हौंसले बढे रहते है और जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक पद पर विराजमान प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र की यह हालत है, तो बाकी प्रदेश की स्थिति की कल्पना की जा सकती है।


उन्होंने यह भी मांग की है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और तत्काल प्रभाव से ऐसे सभी सड़को की जांच कराई जाए जो गुणवत्ताहीन है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। वीरेंद्र सिंह ने अपने पत्र की प्रति प्रधानमंत्री को भी प्रेषित की है।
उन्होंने कहा कि यह विषय केवल सड़क निर्माण का नहीं, बल्कि जनभावनाओं का भी है। यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो यह प्रशासनिक विफलता के रूप में देखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button