उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : युवाओं को डिजिटल सशक्त बनाना डी.जी. शक्ति योजना का मुख्य उद्देश्य : रविंद्र जायसवाल राज्य मंत्री

वाराणसी 8 अगस्त । श्री अग्रसेन कन्या पी .जी. कॉलेज, वाराणसी के बुलानाला परिसर में दिनांक 8 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार के स्वामी विवेकानंद युवा डी.जी.शक्ति योजना के अंतर्गत परास्नातक छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री माननीय श्री रविंद्र जायसवाल जी आमंत्रित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती तथा महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा कुलगीत की प्रस्तुति दी गयी। प्राचार्य प्रो.मिथिलेश सिंह ने अभ्यागतों का स्वागत किया तथा डी .जी. शक्ति योजना को प्रारंभ करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही प्राचार्य ने टैबलेट तथा स्मार्टफोन की दूरस्थ शिक्षा में उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्री रविंद्र जायसवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश हमारा है, हम ही इसके कर्णधार हैं । हम ही इसका विकास करेंगे हम ही इतिहास रचेंगे । इसी विकास तथा इतिहास रचने के लिए युवाओं को डिजिटल सशक्त बनाना उत्तर प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य है । उसी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार छात्र-छात्राओं को टैबलेट तथा स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री विनोद राम त्रिपाठी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम विकास अभिकरण , वाराणसी ने छात्राओं को उद्बोधित करते हुए कहा कि इस योजना के संचालन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को डिजिटली सशक्त बनाना है । इससे वो छात्राएं भी लाभान्वित हो सकेंगी जो गरीबी के अभाव में शिक्षा छोड़ देती है। वो इसके माध्यम से दूरस्थ शिक्षा प्राप्त कर सकेगी और देश के विकास में अपना योगदान दे सकेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीअरुण कुमार अग्रवाल ‘रुद्रा’ जी ने की तथा छात्राओं को उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल जी ने छात्राओं को आशीर्वचन दिए । कार्यक्रम के अंत में सहायक नोडल अधिकारी डॉ श्रृंखला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में सहायक मंत्री डॉ रूबी शाह, श्री गोविंद केजरीवाल, डॉ. आभा श्रीवास्तव, एवं डॉ.कंचन सिंह इत्यादि अनेक प्रवक्तागण तथा छात्राएं उपस्थित रही एवं छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया।
इसके साथ ही महाविद्यालय में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र , काशी हिंदू विश्वविद्यालय के माध्यम से एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया।। कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. श्रवण कुमार पांडेय ने छात्राओं को इग्नू अध्ययन केंद्र में चलने वाले अनेक कोर्स एवं पाठ्यक्रमों से अवगत कराया तथा उससे होने वाले लाभों पर भी विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। महाविद्यालय की प्राचार्य तथा इग्नू अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रो.मिथिलेश सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय में संचालित हो रहे हैं इग्नू अध्ययन केंद्र के गौरवपूर्ण इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उसकी वर्तमान परिवेश में प्रासंगिकता की भी चर्चा की। कार्यक्रम का सुंदर संचालन प्राचीन इतिहास विभाग की प्रवक्ता डॉ.सरला सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विनीता पांडेय ने किया ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button