Mirzapur News: ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत ,बेटी घायल

मिर्जापुर । लालगंज थाना अंतर्गत कोलकल गांव के समीप गुरुवार की सुबह एक ट्रक के चपेट में आने से स्कूटी सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई ।जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया जिससे लोगो को आवागमन में दिक्कतें उत्पन्न हो गई ।
बता दे कि संतनगर थाना क्षेत्र के कन्हईपुर गांव निवासी शिवराम 55 वर्ष अपने पुत्र मंजिश कुमार 25 वर्ष व पुत्री रानी 10 वर्ष के साथ स्कूटी से कहीं जा रहे थे।
इसी बीच कोलकम गांव के पास पहुंचे ही थे की सामने से आ रहे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता- पुत्र की मौत हो गई। वहीं पुत्री रानी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर रख कर लालगंज कलवारी मार्ग को जाम कर दिया।
मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास करने के बाद मामले को शांत कराया । उधर, घटना से परिवार में कोहराम मच गया।