राष्ट्रीय

China News: पति को बांधकर शरीर को सिगरेट से जलाने वाली बेरहम बीबी गिरफतार

बीजिंग । बिजनौर की एक महिला को अपने पति को प्रताड़ित करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। इस महिला पर आरोप है कि उसने पति को बांधकर उसके शरीर के अंगों को सिगरेट से जलाया। पति को बेड पर बांधकर सिगरेट से जलाती महिला के कथित वीडियो भी सामने आए हैं। जहां एक ओर बिजनौर की इस महिला को बेरहम बीवी कहा जा रहा है तो दूसरी ओर चीन से एक ऐसी पत्नी की जानकारी सामने आई है, जिसने 10 साल की कठिन तपस्या से अपने पति को मौत के मुंह से खींच लिया।

Advertisements

इस महिला को कई सोशल यूजर्स ने चीन की सावित्री भी कहा है, जिसकी वजह से 10 साल बाद उसके बीमार पति ने आंखें खोली हैं।चीनी महिला की सेवा तब रंग लाई जब उसका पति 10 साल बाद कोमा से बाहर आया। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, चीन के अनहुई प्रांत की सुन होंगक्सिया के पति 2014 में दिल का दौरा पड़ने के बाद कोमा में चले गए थे। पति की हालत लगातार खराब होती रही लेकिन उन्होंने अपने पति की सेवा जारी रखी। उन्हें हमेशा विश्वास था कि उनके पति एक दिन ठीक हो जाएंगे।

आखिरकार 10 साल बाद सुन होंगक्सिया की देखभाल के चलते उनके पति कोमा से बाहर आ गए। होंगक्सिया ने पति के कोमा से बाहर आने के बाद बीते दस साल के मुश्किल समय पर बात की तो उनके आंसू छलक पड़े। होंगक्सिया ने स्थानीय मीडिया से कहा कि अभी तो उन्हें कुछ समय नहीं आ रहा है। बीते दस साल ने सब कुछ बदलकर रख दिया लेकिन अब उम्मीद है कि परिवार के फिर से एकजुट होने के बाद सब ठीक होगा। होंगक्सिया ने कहा कि उके पति को अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह कोमा में चले गए।

इसके बाद चीजें बहुत मुश्किल हो गई थीं लेकिन उन्होंने अपने दो बच्चों की ओर देखा तो और आशा ना खोते हुए मजबूत बने रहने का फैसला लिया।होंगक्सिया ने ज्यादातर समय वह पति के बारे में सोचती थीं, इसने उन्हें सहज रखने में मदद की। 10 साल तक कोमा में रहने की वजह से उनके पति को कई शारीरिक समस्याएं पैदा हुईं। उनको ट्रेकियोस्टोमी और कैथेटर की जरूरत पड़ी। इसमें होंगक्सिया को बहुत मेहनत और सेवा करनी पड़ी लेकिन उनका समर्पण कभी कम नहीं हुआ।

चीन में 2019 में भी इसी तरह का एक वाकया देखने को मिला था। चीन के हुबेई प्रांत के जियानगयांग के ली झिहुआ पांच साल बाद कोमा से बाहर आए थे। उनके ठीक होने में भी उनकी पत्नी की देखभाल बड़ी वजह बनी थी। 2013 में एक यातायात दुर्घटना में उनके मस्तिष्क में गंभीर चोट लगने के बाद ली की उनकी पत्नी ने पांच साल तक समर्पित भाव से उनकी देखभाल थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button