UP : दस वर्षीय लड़के को चाकू से गोद गोद कर हत्या करने वाली सौतेली मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Nispaksh kashi
सोनभद्र , निष्पक्ष काशी । दस वर्षीय लड़के को खेत में चाकू से हत्या करने वाली सौतेली माँ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि आज दिनांक 10.मई को थाना जुगैल पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जुगैल खास में कप्तान पुत्र हीरामणि खरवार निवासी जुगैल उम्र लगभग 10 वर्ष की खेत में चाकू से हत्या कर दी गयी है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जुगैल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जानकारी की गयी तो पता चला कि कप्तान पुत्र हीरामणि खरवार अपने परिजनों के साथ शादी समारोह में गया था उसके उपरान्त प्रात: उसका शव खेत में मिला है। लड़के की अपनी सगी मां नहीं है, सौतेली मां सोनमति है। पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी थी, तथा थाना जुगैल पर धारा- 103(1) में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्ता की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व आज दिनांक-13.05.2025 को मुखबिर की सूचना पर प्रातः 07.30 बजे थाना जुगैल पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्ता सोनमती पत्नी हीरामणि खरवार उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी जुगैल, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। बता दे कि गिरफ्तार अभियुक्ता (सौतेली मां) सोनमती की पिछले वर्ष जुलाई में ही शादी हुई थी, जब पति-पत्नी एक साथ सोते थे, तो मृतक बालक अक्सर कमरे में आ जाता था और वहीं लेट जाता था, जिससे अभियुक्ता को काफी नाराजगी रहती थी, यही क्रोध संचित होते होते नासूर हो गया और अभियुक्ता ने मौका पाकर गांव में शादी वाले दिन सुनशान स्थान पर बालक को ले जाकर अपने घर में इस्तेमाल किए जा रहे सब्जी वाले चाकू से कई वार कर हत्या कर दिया और चाकू घटनास्थल पर ही तोड़कर फेंक दी थी जो घटना के दिन ही मौके से बरामद हुआ था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्र0नि0 प्रणय प्रसून थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र हे0का0 श्रवण यादव, का0 दीपक कुमार, म0का0 अनिता शामिल रहे ।