जीआरपी पुलिस ने 11 लाख रुपए के साथ यात्री को किया गिरफतार

वाराणसी । जीआरपी पुलिस ने कैंट रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाखों रुपए बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त शैलेष कुमार, जहानाबाद बिहार का रहने वाला बताया गया है। एक साथ इतनी मात्रा में पैसा ले जाने के कारण को पूछे जाने पर अभियुक्त ने बताया कि उसे बिहार के जहानाबाद में एक मिल के मालिक नवीन को पैसे देने थे और वही पैसा लेने के लिए बनारस आया था।

प्रभारी निरीक्षक जीआरपी कैंट हेमंत सिंह ने बताया कि 22 जनवरी एवं 26 जनवरी के मद्देनजर रेलवे स्टेशन तथा सर्कुलेटिंग एरिया में सघन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान हमने कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 पर पुल के नीचे एक व्यक्ति को संदिग्ध दिखने पर जब उससे पूछताछ किया तो वह सकपका गया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से 11 लाख 61900 रूपए बरामद हुआ है। वह जहानाबाद, बिहार जाने वाली ट्रेन पकड़ने आया था। इस मामले में आगे की कार्रवाई इनकम टैक्स और एटीएस को सुपुर्द कर दिया गया है।