Varanasi News: कलमकारों ने खेली ‘पंखुड़ियों’ से होली , कार्यक्रम में पुरस्कृत किये गये प्रिंट मीडिया के छायाकार

वाराणसी, 07 अप्रैल। परस्पर भाईचारे का संदेश देते हुए कलमकारों ने रविवार को पराड़कर स्मृति भवन में धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में पुष्प वर्षा के बीच सुरों से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीतकारों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी जी ने कहा पत्रकारों एवं छायाकारों का काम हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। काशी के पत्रकार व छायाकार सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी निभाते हैं। उन्होंने कहा कि एक सेवक के रूप में मैं काशी की सेवा कर रहा हूं।

जहां कहीं भी कमी दिखे पत्रकार बन्धु इसके लिए सचेत करें। इस मौके पर महापौर ने एस अतिबल छायाचित्र प्रतियोगिता के लिए चंदन रूपानी को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार और नरेन्द्र यादव को तृतीय पुरस्कार सौंपा। प्रदीप तिवारी स्मृति पुरस्कार उज्ज्वल गुप्ता, मंसूर आलम स्मृति पुरस्कार रोहित सोनकर एवं विजय सिंह स्मृति पुरस्कार चन्दन रूपानी को मिला। वर्ष-2024 का छायारत्न पुरस्कार ओमप्रकाश राय चौधरी को दिया।

काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया। समारोह में पूर्व अध्यक्ष योगेश गुप्त, कृष्णदेव नारायण राय, बी बी यादव, राजनाथ तिवारी, सुभाषचन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह,
कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, जितेन्द्र श्रीवास्तव, अजय राय, दीनबन्धु राय, कैलाश यादव, रोहित चतुर्वेदी, शैलेश चौरसिया, कुमार अजय, राजेश राय, अजय मुखर्जी, रमेश राय, देव कुमार केशरी, पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, राजेन्द्र यादव, सुनील शुक्ला, हरिबाबू श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, मुन्ना लाल साहनी, गोकुल शर्मा, मनीष चौबे, नियाज अली मंजू आदि मौजूद थे।