Varanasi : अखंड गौरवशाली क्षत्रिय समाज फाउंडेशन द्वारा राजादरवाजा स्थित राम मंदिर में भव्य श्रीराम उत्सव मनाया गया

Shekhar pandey
वाराणसी । अखंड गौरवशाली क्षत्रिय समाज फाऊंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विश्व हिंदू सद्भावना विकास परिषद के राष्ट्रीय सचिव डॉ सतीश कुमार कसेरा के नेतृत्व में वाराणसी में राम जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से राम मंदिर राजा दरवाजा में मनाया गया । इस अवसर पर सैकड़ो लोगों ने प्रसाद और चरणामृत ग्रहण किया । राम जन्म आरती के बाद रामायण का पाठ हुआ इस अवसर पर अमर रस्तोगी, संतराम चौधरी, शिव निगम ,राजा रस्तोगी, प्रियांशी कसेरा ,रामप्रकाश सिंह कसेरा ,बबलू आदि सैकड़ो लोगों ने रामायण पाठ में भाग लिया और भगवान के आरती के बाद प्रसाद ग्रहण किया एवं विश्व कल्याण के लिए अखंड गौरवशाली क्षत्रिय समाज फाउंडेशन ने प्रार्थना किया कि भारत में हिंदुओं का एकता बना रहे समस्त क्षत्रिय राजपूत एक हो और देश में विश्व में हिंदू साम्राज्य स्थापित जगतगुरु शंकराचार्य श्री 1008 सरस्वती शंकराचार्य श्री अवि मुक्तेश्वरआनंद जी की कल्पना संकल्प गiये राष्ट्र माता हो इसकी प्रार्थना किया गया की गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा तुरंत नवरात्रि के समापन के बाद 2025 में सरकार घोषित करें वाराणसी के सांसद देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मांग किया गया ।