Varanàsi : बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए कतार में लगे श्रद्धालु से दुर्व्यवहार करने के आरोप में, सिपाही निलंबित

वाराणसी । बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए कतार में लगे श्रद्धालु से दुर्व्यवहार और हाथापाई के आरोपी सिपाही पवन त्रिपाठी को डीसीपी काशी जोन ने निलंबित कर दिया । सिपाही पवन त्रिपाठी चौक थाने में तैनात था। बता दे कि सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बृहस्पतिवार को एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो के अनुसार चौक क्षेत्र में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई थी। कतारबद्ध श्रद्धालुओं से सिपाही पवन त्रिपाठी की नोकझोंक हुई। इसके बाद एक श्रद्धालु से उसकी हाथापाई भी हुई। वायरल वीडियो को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से पोस्ट कर पुलिस के दुर्व्यवहार पर सवाल उठाया। उधर, इस संबंध में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने कहा कि जांच करा कर सिपाही के दुर्व्यवहार के लिए उसे निलंबित कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों को बार-बार समझाया जाता है कि काशी आने वाले श्रद्धालुओं से संयमित और सहयोगात्मक व्यवहार करें। किसी भी श्रद्धालु के साथ किसी भी पुलिसकर्मी का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।