12 नवंबर 2024 की जिला बिजली समिति की बैठक में नियमों का उल्लंघन : वीरेंद्र सिंह

वाराणसी। 12 नवंबर 2024 को केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला बिजली समिति की बैठक का आयोजन हुआ। यह बैठक आरडीएसई योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु बुलाई गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के सांसद होने के कारण, उनकी अनुपस्थिति में वरिष्ठ सांसद के रूप में अध्यक्षता की जिम्मेदारी संभाली गई। बैठक का समय सुबह 11:00 बजे तय था और यह लगभग 12:30 बजे समाप्त हो गई।
हालाँकि, समाचार पत्रों से पता चला कि बैठक समाप्त होने के बाद विभाग द्वारा पुनः बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक के नियमों और परंपराओं के विरुद्ध है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के अलग-अलग सुझाव लेना एक बात है, परंतु उसे पुनः एक बैठक के रूप में मान्यता देना संसदीय परंपराओं का उल्लंघन है। अध्यक्ष की घोषणा के बाद पुनः बैठक का आयोजन संसदीय मर्यादाओं का अपमान है, और इससे चुने हुए सांसद की अवहेलना का प्रश्न उठता है। इस विषय पर सदन में वक्तव्य देने की अनुमति चाहूँगा।