Varanàsi : ग्रेट इंडिया टैक्सटाइल शो और इंडिया एक्सपो में उमड़ी ग्राहकों की भीड़

वाराणसी। दिनांक 16 नवम्बर, वाराणसी बरेका परिसर में तीन दिवसीय ग्रेट इंडिया टैक्सटाइल शो और यह इंडिया एक्सपो द्वारा भव्य प्रदर्शनी लगाई गई जहां पर दुसरे दिन बुनकरी की विभिन्न आधुनिक मशीन पावर लूम, प्रिंटिंग मशीन इत्यादि को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग जुटे रहे, कम समय में ज्यादा प्रोडक्शन दे रही मशीनों के प्रति लोगों का विशेष आकर्षण रहा। उक्त मौके पर प्रदर्शनी मे एस वी एम इंडस्ट्री के उत्पादों पर विशेष लोगों की भीड़ बनी रही।



प्रदर्शनी के बारे में (द ग्रेट इंडिया टेक्सटाइल शो) के आयोजक राजेश सिंहा ने बताया कि आधुनिक ऑटोमेटेड मशीन द्वारा बुनकारी और साड़ी प्रोडक्शन बहुत जल्द व बिना दोष के संपन्न होता है, कम बिजली में और कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्शन होने से बुनकर भाईयो को नफा होने की संभावना बढ़ जाती है, मैं सरकार से अपील करना चाहता हूं कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध बनारसी साड़ियों के उत्थान के लिए ऐसी आधुनिक मशीनों पर सब्सिडी देते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए, लेमन जकार्ड द्वारा बुनकर भाइयों की सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ऐसे ऑटोमेटेड मशीन का निर्माण किया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से योगेश दूबे (डायरेक्टर), अमित त्रिपाठी, त्रिभुवन शर्मा, सतीश पटेल, जितेन्द्र पटेल, रोशन पटेल, अखिलेश मिश्रा, श्याम सुंदर गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।