Varanasi News: रंगभरी एकादशी पर काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ पड़ा जन सैलाब , गुलाल उड़ाते हुए भोले बाबा के गीतों पर थिरके श्रद्धालु _

वाराणसी । तीनों लोको में न्यारी काशी अपनी परंपराओं के लिए विश्व प्रसिद्ध है । रंगभरी एकादशी पर काशी विश्वनाथ मंदिर में लाखों भक्तों ने बाबा विश्वनाथ और माता गौरा को गुलाल अर्पित कर दर्शन पूजन किया ।


श्रद्धालुओ ने गुलाल उड़ाते हुए भोले बाबा के गीतों पर थिरकते हुए मंदिर पहुंचे। इस दौरान मंदिर परिसर में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुतियां भी दी गईं।

बाबा की बरात पहुंचने से पहले ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए। बोल बम और हर हर महादेव के साथ अबीर गुलाल और फूलों की वर्षा करते हुए जब श्रद्धालु बाबा दरबार में पहुंचे तब पूरा परिसर शिवमय हो गया।

श्रद्धालु परिसर में बज रहे डमरू वादन पर खूब थिरके। विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा महादेव एवं मां गौरा की शोभायात्रा मंदिर परिसर में धूमधाम से निकाली गई। दोपहर बाद 3 बजे से पद्मश्री सोमा घोष सहित अन्य प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुतियां दी जा रही हैं।


ढोल- नगाड़ों के साथ काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने गुलाल उड़ाकर हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। भक्तों की भीड़ इस कदर रही कि मंदिर परिसर में पैर रखने तक की जगह नहीं थी।