Varanasi : केदारघाट स्थित श्री विद्यामठ पर वेद मंत्रों का अंत्याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन

Shekhar pandey
वाराणसी,निष्पक्ष काशी । ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरुशंकराचार्य स्वामि अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज के पावन सान्निध्य में केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ में वेद मंत्रों का अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें जगद्गुरुकुलम काशी के छात्रों ने वेद मंत्रों द्वारा होने वाला उक्त अन्त्याक्षारी में भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से आनंद पांडेय,अनमोल चौबे,कुंदन पांडेय,ऋतिक तिवारी,अंबुज उपाध्याय,अनन्त बाबू झा,प्रयागराज उपाध्याय,वेदांत चतुर्वेदी,विश्वजीत उपाध्याय,उपेंद्र शुक्ला,आदर्श पाठक,राजेश ओझा ,सत्यम दुबे,कौशल ओझा,नमन तिवारी,सौरभ पांडेय,आर्यन उपाध्याय,रंजन तिवारी,मयंक मिश्र आदि बटुकों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-आदर्श पाठक,द्वितीय स्थान-उपेंद्र शुक्ल ने एवं तृतीय स्थान विश्वजीत उपाध्याय ने प्राप्त किया। प्रतिभागी छात्रों का साध्वी पूर्णम्बा दीदी जी,ब्रम्ह्चारी परमात्मानंद,परमेश्वरदत्त शुक्ल,प्रधानाचार्य एस एस पांडेय,उपप्रधानाचार्य आर्यन सुमन पांडेय,यतीन्द्रनाथ चतुर्वेदी,अभय शंकर तिवारी,सावित्री पांडेय,हजारी शुक्ल सहित अन्य विशिष्ट जनों ने उपस्थित होकर उत्साहवर्धन किया। वहीं अमदाबाद निवासी डॉक्टर ऋषिता जी ने पुरस्कार देकर सभी छात्रों को सम्मानित किया। उक्त जानकारी देते हुए परमधर्माधीश शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय के अनुसार परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज सनातनधर्म के पारंपरिक मूल्यों के प्रतिस्थापन हेतु कटिबद्ध है। इसलिए शंकराचार्य जी महाराज देश के विभिन्न राज्यों के अनेकों शहरों व गावों में जगदगुरुकुलम की स्थापना कर रहे हैं।जिसके माध्यम से बच्चों को वैदिक व पारंपरिक शिक्षा प्रदान कर उनके अंदर स्वधर्म के प्रति गौरव के भाव जागृत किए जाएंगे ।