Varanàsi : देवोत्थान एकादशी पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में भगवान विष्णु की आराधना एवं महामना मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन

वाराणसी। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को प्रबोधिनी (देवोत्थान) एकादशी के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में भगवान विष्णु की विशेष आराधना का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में श्री सत्यनारायण स्वरूप की पूजा से हुई। इसके बाद भगवान बद्रीनारायण और ललिता घाट स्थित पद्मनाभ विष्णु की आराधना संपन्न की गई।

अपराह्न में, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के प्रबंधन में संचालित श्री संकट हरण हनुमान मंदिर, बेनीपुर सारनाथ में आञ्जनेय स्तोत्र का पाठ एवं हवन संपन्न हुआ। इस आयोजन में डीआईजी एनडीआरएफ श्री मनोज शर्मा, काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्व भूषण, डिप्टी कलेक्टर श्री शंभू शरण सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। हवन के बाद संकट हरण मंदिर के कुंड में मछलियों को चारा खिलाकर मीन सेवा का आयोजन भी किया गया।

इसके अतिरिक्त, आज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें विद्वानों ने महामना के योगदान और विचारों पर चर्चा की। इस गोष्ठी में पं दीपक मालवीय, प्रो. शैलेश कुमार तिवारी (बीएचयू), राम सलाही द्विवेदी (नई दिल्ली), रामपूजन पाण्डेय (वाराणसी), दिनेश सिंह, प्रो. राज कुमार मिश्र, डॉ. अभिजीत दीक्षित (IGNCA), प्रो. उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी (बीएचयू), सुश्री सिद्धिदात्री भारद्वाज (बीएचयू) सहित अन्य प्रतिष्ठित विद्वान शामिल हुए।

गोष्ठी का प्रारंभ महामना के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि से हुआ। विद्वानों ने उनकी शिक्षा, समाज सुधार और राष्ट्र निर्माण में योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प लिया। अंत में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्व भूषण ने सभी का धन्यवाद करते हुए महामना को श्रद्धांजलि दी।