राष्ट्रीय

Election Update : छठे चरण की सभी आठों सीटों पर मतदान 25 मई को , 86 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

पटना । छठे चरण की सभी आठों सीटों पर कुल 86 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सबसे अधिक 15 उम्मीदवार वैशाली लोकसभा सीट पर भाग्य आजमा रहे हैं। सभी आठों सीटो पर मतदान 25 मई को होगा । छठे चरण में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वाल्मीकिनगर, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज लोकसभा सीटों आज शाम छह बजे से चुनाव प्रचार थम गया। अब प्रत्याशी केवल जनसंपर्क कर वोट मांग पाएंगे। सभी आठों सीटों पर 25 मई को मतदान होगा।

Advertisements

आठों सीटों पर कुल 86 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सबसे अधिक 15 उम्मीदवार वैशाली लोकसभा सीट पर भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं महाराजगंज में केवल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वहीं पश्चिम चंपारण आठ, पूर्वी चंपारण में 12, वाल्मीकिनगर में 10, शिवहर 12, गोपालगंज में 11 और सीवान में 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वैशाली में राजद प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला और लोजपा (राम.) के प्रत्याशी वीणा देवी, पश्चिम चंपारण में भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल और कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी, पूर्वी चंपारण में भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह और

विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी राजेश कुमार, वाल्मीकिनगर में जदयू प्रत्याशी सुनील कुशवाहा, राजद प्रत्याशी दीपक यादव, शिवहर में जदयू प्रत्याशी लवली आनंद और राजद प्रत्याशी रितु जायसवाल, गोपालगंज में जदयू प्रत्याशी आलोक सुमन और विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी चंचल पासवान, महाराजगंज में भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और कांग्रेस के आकाश सिंह के बीच कांटे की टक्कर है। वहीं पांचवे चरण में बिहार में कुल 56.76 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button