उत्तर प्रदेश
वाहन के चपेट में आने से रोड़ पर टहल रहे पीता पुत्र की उपचार के दौरान मौत

अमेठी । फुरसतगंज थाना अंर्तगत टांडा-बांदा हाईवे पर बुधवार की रात हुए वाहन के चपेट में आने से सड़क पर टहल रहे पिता-पुत्र की मौत हो गई। बता दे की निगोहा गांव निवासी मोहम्मद नसीर (64) बुधवार की रात करीब दस बजे भोजन करने के बाद पुत्र मोहम्मद सईद (35) के साथ घर के सामने टांडा-बांदा हाईवे पर टहल रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। इससे दोनों घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने नसीर को मृत घोषित कर दिया जबकि बेटे सईद को रेफर कर दिया। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में भी उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।