Varanasi News: भारत भारती परिषद का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न , अध्यक्ष पद पर अशोक बल्लभ दास निर्विरोध हुए निर्वाचित

वाराणसी। भारत भारती परिषद का द्विवार्षिक चुनाव गुरूवार भारतेन्दु भवन में निर्वाचन अधिकारी डा॰ अत्रि भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से श्री अशोक बल्लभदास-अध्यक्ष, श्री प्रकाश टण्डन, राजेश जैन, गौरव अग्रवाल उपाध्यक्ष, प्रधान सचिव श्री दिनेश रामनारायण, सचिव आलोक अग्रवाल, जनसम्पर्क अधिकारी डा. जयशंकर जय, साहित्य सचिव भारतेन्दुवंशज दीपेश चन्द्र चौधरी, समाजसेवा रविशंकर सिंह, प्रकाशन सचिव अमित अग्रवाल, सांस्कृतिक सचिव राकेश तिवारी, कोषाध्यक्ष मुदित अग्रवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य डा. अनुराग टण्डन, डा. अजीत सैगल, डा. नीरज खन्ना, डा. राम अवतार पाण्डेय, श्री शिवशंकर व्यास, राधेश्याम कमल, अनूत अग्रवाल निविरोध निर्वाचित हुए। संरक्षक मण्डल – षष्ठपीठाधीश्वर गोस्वामी 108 श्री श्याम मनोहर, महाराजी गोपाल मंदिर, री नारायण खेमका, श्री संतोष जी अग्रवाल, डा. अत्रि भारद्वाज, श्री अशोक जी अग्रवाल, श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल, श्री श्याम बहल अग्रवाल, श्री द्वारका दास, श्री बृजेश अग्रवाल को सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ‘प्रेरणा’के 56वें अंक का प्रकाशन रामनवमी पर पराड़कर स्मृति भवन में दिनांक 17 अप्रैल, 2024 को सायं 5 बजे से आयोजित की गयी है।