Varanàsi News: महात्मा गांधी ,लाल बहादुर शास्त्री व डॉ ऐनी बेसेंट की जयंती की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी का आयोजन

वाराणसी । डॉक्टर ऐनी बेसेन्ट की जयन्ती व श्री लालबहादुर शास्त्री, महात्मा गांधी जी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर हरिश्चन्द्र इण्टर कालेज, लोहटिया के प्रांगण स्थित ‘भारतेन्दु’ सभागार में संगोष्ठी व दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंगलाचरण पश्चात् वक्ताओं ने भारतवर्ष की इन अद्वितीय विभूतियों के व्यक्तित्व व कृतित्व पर अपने उद्गार व्यक्त किये। वक्ताओं में मुख्य रुप से भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के वंशज श्री दीपेश चन्द्र चौधरी, डा० धमेन्द्र गुप्त ‘साहिल’, कीर्ति प्रकाश पाण्डेय व निशान्त चतुर्वेदी ने संगोष्ठी को सम्बोधित किया। आयोजन में सत्यनारायण गोयनका, आशुतोष भारद्वाज एड०, विशाल चौरसिया, कुणाल घटक एड०, हाजी जहाउद्दीन, अभिलाष जी, शम्भू जी, डा० इमरान | अहमद, विष्णु प्रकाश गुप्ता, अरविन्द कुमार, विनय यादव, प्रशान्त शर्मा आदि ने सहभागिता की। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री राधाकृष्णन गणेशन भारत कला भवन ने अपना अध्यक्षीय सम्बोधन दिया। संगोष्ठी के समापन पर श्री उमेश कुमार सिंह, प्राचार्य हरिश्चन्द्र इण्टर कालेज द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
संगोष्ठी का संयोजन / संचालन श्री प्रतीक शर्मा द्वारा किया गया।