उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi News: संदिग्ध परिस्थिति मे खंडहर में मिला बुनकर का शव , पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

वाराणसी । जैतपुरा थाना अंतर्गत सरैया मुस्लिमपुरा मे सोमवार की दोपहर एक खंडहर मे एक युवक का शव देख लोग सन्न रह गये । सूचना मिलने पर जैतपुरा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर जब सिनाख्त करवाई तो उसका नाम शदाब उम्र 20 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय गुलजार मुस्लिमपुरा बताया गया । युवक नशे का आदती था जो नशा कर खंडहर मे सो गया होगा शायद ठंड लगने से मौत हो गईं , पुलिस शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम क़ो भेज दिया ।