घर में किलकारी गूंजने के बाद दादा ने बधाई देने गई किन्नरों को उपहार स्वरूप 15 लाख कीमत का प्लॉट दिया गिफ्ट

रेवाड़ी । शहर की सती कॉलोनी के शमशेर सिंह के घर में किलकारी गूंजने के बाद दादा ने बधाई देने गई किन्नरों को उपहार स्वरूप 15 लाख रुपये कीमत का प्लॉट गिफ्ट में दे दिया । शमशेर सिंह के बेटे प्रवीन यादव को हाल ही में बेटा हुआ है। इसकी खबर मिलने पर क्षेत्र के किन्नर सपना गुरु, हिना, कोमल आदि उनके घर बधाई देने जा पहुंचे। उस समय घर पर प्रवीन यादव के पिता शमशेर सिंह व परिजन भी मौजूद थे। दादा शमशेर ने खुश होकर किन्नरों को 100 वर्ग गज का प्लॉट देने की घोषणा करने के साथ उपहार भी दिए।इस प्लॉट की कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जाती है। शमशेर सिंह ने प्लॉट की घोषणा के बाद जब किन्नरों से पूछा कि वे इस जमीन का क्या करेंगे तो उन्होंने जवाब दिया कि वे दुधारू पशु बांधकर जीवन यापन करेंगे। यह सुनते ही शमशेर ने कहा कि यदि उन्हें भैंस चाहिए तो बता देना, वे भी दे देंगे। किन्नर सपना गुरु ने कहा कि वे पिछले 20 वर्षों से परिवारों के बीच जाकर विभिन्न मौकों पर बधाई देती हूं। पर लोगों द्वारा उन्हें महंगे वस्त्र, उपहार व नगद राशि दी जाती है। इस तरह का गिफ्ट उन्हें जीवन में पहली बार मिला है। जिससे वे अभिभूत हैं। किन्नरों के शमशेर सिंह के घर पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद आसपास की महिलाएं भी काफी संख्या में पहुंच गई। करीब 10 मिनट तक प्रोग्राम चला ।दरअसल, किन्नरों को दिया ये प्लॉट शहर के झज्जर रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी और रामसिंहपुरा के बीच में है।