नए वर्ष में जश्न मनाने निकलने वाले लोगो के लिए प्रशासन द्वारा शहर में डायवर्जन

गोरखपुर । नए साल में जश्न मनाने निकलने वाले लोगों को जाम में न जूझना पड़े, इसके लिए प्रशासन द्वारा शहर में डायवर्जन जारी कर दिया गया है। एक जनवरी को सुबह आठ बजे से रात 11 बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। देवरिया, खोराबार और चिड़ियाघर की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन नौकायन की तरफ नहीं जाएंगे, यह वाहन पैडलेगंज से देवरिया बाईपास तिराहा, थाना रामगढ़ताल से हनुमान मंदिर तिराहा होकर जाएंगे। देवरिया, खोराबार और चिड़ियाघर की ओर से आने वाले चारपहिया वाहन हनुमान मंदिर तिराहा से नौकायन की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन हनुमान मंदिर तिराहा से थाना रामगढ़ताल, देवरिया बाईपास तिराहा होकर अपने स्थान पर जाएंगे।पैडलेगंज से नौकायन घूमने जाने वाले चार पहिया वाहन बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह मोड़ से आगे नहीं जाएंगे। चार पहिया वाहनों को बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह मोड़ से डायवर्जन करके बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के सामने व चारों तरफ पार्क किया जाएगा। सर्किट हाउस मोड़ से नौकायन की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।सर्किट हाउस पार्किंग एवं बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह पार्किंग के भर जाने पर पैडलेगंज से नौकायन की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को चंपा देवी पार्क मोड़ से डायवर्जन करके पार्क में खड़ा किया जाएगा। पैडलेगंज से नौकायन की तरफ जाने वाले आटो, ई-रिक्शा, काॅमर्शियल वाहन और बसों के जाने पर रोक रहेगी। इन वाहनों को चंपा देवी मोड़ से डायवर्ट करके चंपा देवी पार्क परिसर में खड़ा कराया जाएगा। सर्किट हाउस मोड़ से आगे नौकायन की तरफ जाने वाले दो पहिया वाहन सर्किट हाउस के सामने खाली मैदान में खड़े होंगे। हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास तिराहा से नौकायन घूमने आने वाले चार पहिया व दो पहिया वाहनों को ट्रांसफार्मर तिराहा से नौकायन की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। ये वाहन ट्रांसफार्मर तिराहा से डायवर्जन करके महंथ दिग्विजयनाथ पार्क में खड़े किए जाएंगे। बरगदवां से आने वाले सभी वाहन, जिन्हे मंदिर की ओर नहीं जाना हैं, वे वाहन (रोडवेज बस, मिनी बस) बरगदवां से बाएं मुड़कर नकहा क्रॉसिंग, फर्टिलाइजर, खजांची होते हुए अपने स्थान पर जाएंगे। गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के वाहन औद्योगिक संस्थान रोड, रामनगर चौराहा और लेबर तिराहा के बीच सड़क पर खड़े किए जाएंगे। महंथ दिग्विजयनाथ पार्क के पास पार्किंग भर जाने पर कोई भी चारपहिया वाहन जेमिनी गार्डेनिया अपार्टमेंट तिराहा से नौकायन की तरफ नहीं आ सकेगा। यह वाहन जेमिनी गार्डेनिया अपार्टमेंट तिराहा से वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स मार्ग पर सड़क के दोनों ओर खड़े किए जाएंगे।यातायात तिराहा/धर्मशाला की तरफ से गोरखनाथ मंदिर जाने वाले दोपहिया , तीन पहिया , चारपहिया वाहन की पार्किंग-आरपीएफ ग्राउंड एवं झूलेलाल मंदिर की पूरब दिशा में खाली स्थान पर खड़े कराए जाएंगे। बरगदवां , इण्डस्ट्रीयल मोड़ की तरफ से गोरखनाथ मंदिर आने वाले दो पहिया , तीन पहिया , चार पहिया वाहन की पार्किंग- औद्योगिक संस्थान रोड से रामनगर तिराहा तथा रामनगर तिराहा से लेबर तिराहा रोड के दोनों किनारों पर होगी प्रशासनिक , पुलिस अधिकारी एवम कर्मचारीगण के वाहनों की पार्किंग-मेवालाल गुरुकुल विद्यालय में होगी। खजांजी स्पोर्ट्स कॉलेज की तरफ से गोरखनाथ मंदिर से आने वाले दो पहिया, तीन पहिया,चार पहिया वाहन की पार्किंग- रामनगर तिराहा से लेबर तिराहा रोड के दोनों किनारों पर खड़े होंगे।
गोरखनाथ मंदिर में आने वाले वीआईपी वाहनों की पार्किंग-श्री गोरखनाथ मंदिर के अन्दर यात्री निवास के सामने और श्री गोरखनाथ मंदिर के अंदर बगीचे में होगी।बरगदवां से आने वाले सभी वाहन, जिन्हे मंदिर की ओर नहीं जाना हैं, वे वाहन (रोडवेज बस, मिनी बस) बरगदवां से बाएं मुड़कर नकहा क्रॉसिंग, फर्टिलाइजर, खजांची होते हुए अपने स्थान पर जाएंगे। गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के वाहन औद्योगिक संस्थान रोड, रामनगर चौराहा और लेबर तिराहा के बीच सड़क पर खड़े किए जाएंगे।
इंडस्ट्रीयल एरिया मोड़ से गोखनाथ मंदिर की तरफ ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा एवं चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वे वाहन रामनगर तिराहा, नकहा ओवरब्रिज होते हुए अपने स्थान पर जाएंगे। धर्मशाला से बरगदवां की तरफ जाने वाले ऑटो/जीप/मैजिक (सार्वजनिक वाहन) धर्मशाला से बाएं मुड़कर गंगेज चौराहा, दुर्गाबाड़ी, सूरजकुंड ओवरब्रिज, ग्रीन सिटी मोड़ होते हुए अपने स्थान की ओर जाएंगे। इसी रास्ते से बरगदवां से ग्रीन सिटी होते हुए धर्मशाला की ओर जाएंगे। धर्मशाला से बरगदवां की तरफ जाने वाले प्राइवेट चारपहिया वाहनों को जेपी हॉस्पिटल गली से दुर्गाबाड़ी रोड की तरफ मोड़ा जाएगा। ऐसे वाहन सूरजकुंड ओवरब्रिज होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। गोरखनाथ मंदिर दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के चारपहिया वाहनों की पार्किंग आरपीएफ ग्राउंड जेपी हाॅस्पिटल के पास होगी।
लेबर तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। झूलेलाल ओवरब्रिज से ग्रीन सिटी मोड़ तक नो-पार्किंग जोन रहेगा।