Varanàsi : काशी में आयोजित हुआ भव्य भेगा इंटरनेशनल दिव्यांग फैशन शो

वाराणसी। दिल्यांगजनों के सशक्तिकरणएवं उन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा में समाहित करने के उद्देश्य से अनममेल सेवा समिति आऔर दिव्य समाज वाराणसे द्वारा बाबतपुर स्थित बनारस किला में आज एक भव्य अंतरराष्ट्रीय दिल्यांग फेशन शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रमकी मख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग परा शहर सुमेधा पाउक थी, जिन्होंने कहा कि यदि दिव्यांगजनों को समान अवसर मिले तो वे हर क्षेत्र में सामान्यजनों से भी बेहता प्रदर्शन करसकते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वामी कूपानंद जी सहाराजने कहा कि भारत में दिव्यांगजनों का एक सशक्त इतिहास रहा है और आज भी ने समाज के विकास में अहसभूमिका निभारहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समाज को इन प्रतिभाओं को पहचानने आर उन्हें अवसर देने की आवश् यकता है। इस अवसर परदिव्यांग समाज के सदस्य डॉ उत्तम ओझा ने कहा, कि देश के संसाधनों पर पहल हक दिव्यांगजनों का है। अगर उन्हें आवस्यक संसाधन और अवसर प्रदान किए जाएं, तो वे देश के समय विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

फशन शो में लगभग 70 दिव्यांग प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें परुष और महिला दोनों ने फंसी ड्रेस में स्टॉक किया। यह देखकर उपस्थित जनसभा ने न केवल उनकी तारीफ की, बल्कि जोरदार तालियों से उनका उत्साहवर्धन भी किया। फशन शो 2024 के विजेता राजेश जी ग्वालियर रहे, जबकि महिला वर्ग में जॉ दीप्ति भटनागर ने पहला स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही जिनमें अशोक बॉरसियाजी श्री अरविंद चक्रवला अनमोलसेवा समिति के अध्यक्ष डॉ संजय चौरसिया राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य पो मंगला कपर रोटरी क्लबके अजयदुनेर उदुई मिस्टर नॉर्थ इंजियारफूल बॉरसिया हॉ सीमा मिश्रा मखीजाभार नील राय जसे कई प्रमख लोग शामिल थे।

निर्णायक मंडल में बत्तारस आर उत्तर प्रदेश की मिस इंडिया सिसेज बनारस की प्रतिनिधियों ने अपनी भूमिका निभाई जिनमें रखेला तिवारी, प्रजा पांडे, वंदना दुबे, दीपलाला दीपा मुखजी, नेहा सिंह आर पूजा सिंह शामिल थी। कार्यक्रम में कई दिव्यांग संस्थानी जसे किरण सोसाइटी देवा सुंदर, परिवर्तन समाकलन दिव्यांग संस्थान प्रेस ज्योति जीवन ज्योति नणि मेमोरियल सोसायटी, जन विकास समिति, जब बाणी आऔर हनस्वन प्रसाद पोदार अंध विदयालयके बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।
फ़ेशन शो का ऑपरेशन डॉ सनीला तिवारी ने किया, जबकि आनंदीपण मिश्राने धन्यबाद प्रस्तुत किया।
सह आयोजन दिव्यांगजनी की प्रतिभाओं को मंच देने आर समाज में उनकी स्वीकृति व सम्मान बढ़ाने का एक सहत्वपूर्ण प्रयासथा।