उत्तर प्रदेशवाराणसी
पुलिस जीप को टाटा पिकप ने मारी जोरदार टक्कर ,बाल बाल बचे पुलिस कर्मी

वाराणसी । शिवपुर थाना अंतर्गत तरना पेट्रोल पम्प के समीप बाबतपुर से आ रही पुलिस जीप को टाटा पिकअप ने मारी जोर दर टक्कर जिससे पुलिस जीप में तैनात सिपाही बाल बाल बचे।टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस जीप घूमते हुए बीच डिवाइडर पर चढ़ गई जीप में चार पुलिस कर्मी तैनात थे जो लखनऊ जा रहे थे। एक पुलिस कर्मी को थोड़ी चोटे आई है जिसको लेकर लोग स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया । जीप में तैनात पुलिस कर्मी बाबतपुर किसी को छोड़ने आये थे छोड़कर वापस लखनऊ जा रहे थे। मौके से पिकअप को ड्राइवर के साथ पकड़ लिया गया है।क्षेत्रीय लोगो के अनुसार पिकअप ड्राइवर नशे में गाड़ी बहुत तेज चला रहा था।